मैरी लुईस कोलेइरो प्रेका ने 4 अप्रैल 2014 को माल्टा के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. राष्ट्रपति के लिए उनका नाम प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट ने सुझाया था और संसद में इसपर सहमति बन गई थी. कोलेइरो ने लेबर पार्टी के जॉर्ज अबेला का स्थान लिया जिनका कार्यकाल 4 अप्रैल 2014 को पूरा हो गया था.
प्रेका माल्टा की नौंवी और यूरोपीय संघ के देशों की दूसरी महिला राष्ट्रपति हैं. इसके अलावा 55 वर्षीय कोलेइरो माल्टा अब तक की सबसे कम उम्र की राष्ट्रपति भी हैं और इनका कार्यकाल आगामी पांच वर्षों का होगा. कोलेइरो लेबर पार्टी से सबंध रखती हैं और इन्होंने सामाजिक निति मंत्री के रूप में काम भी किया है. उनकी नियुक्ति के साथ विश्व में देशों की महिला प्रमुखों की कुल संख्या अब 21 हो गई है.
माल्टा के बारे में
• माल्टा यूरोपीय संघ का भूमध्य सागर में स्थित सबसे छोटी राजधानी वाल्लेट्टा वाला दक्षिण यूरोपीय देश है.
• साल 1964 में माल्टा यूनाइटेड किंग्डम से स्वतंत्र हुआ था. माल्टा संसदीय प्रणाली वाला एक गणराज्य है और इसका लोक प्रशासन वेस्टमिंस्टर प्रणाली के जैसा ही है.
• माल्टा के राष्ट्रपति जिसके पास कोई भी कार्यकारी शक्तियां नहीं होती और वह सिर्फ एक प्रतीक की तरह काम करता है, का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है और इनकी पुर्नियुक्ति नहीं होती.
• साल 2014 में माल्टा गणतंत्र बनने की 40वीं वर्षगांठ मनाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation