वैज्ञानिकों ने ब्रह्माण्ड में एक ऐसे ग्रह मंडल की खोज की है जिसके ग्रह हमारे सौरमंडल के ग्रहों के समान हैं. इस सौरमंडल की खोज सानचिस अजेडा के नेतृत्व में सांता क्रूज के कैलीफोर्निया विविद्यालय के मैसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एवं अन्य संस्थानों के अनुसंधानकर्ताओं ने की.
इस ग्रहमंडल के केंद्र में सूरज के बराबार चमकीला तारा केपलर-30 स्थित है और पृथ्वी से इस ग्रहमंडल की दूरी 10 हजार सौर वर्ष है. इस सौरमंडल के ग्रहों की भी पंक्तिबद्ध कक्षाएं हैं. इस अध्ययन को 25 जुलाई 2012 को नेचर पत्रिका में प्रकाशित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation