मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपनी सुपरफोन श्रृंखला का ए90 मोबाइल फोन 17 अगस्त 2012 को भारतीय बाजार में लांच किया. कंपनी ने अपने इस फोन की कीमत 12999 रुपए रखी हैं. माइक्रोमैक्स ने ए90 से पहले ए100 और ए84 को भी भारतीय बाजार में उतारा. भारतीय बाजार में ए100 और ए84 एलीट की कीमत 9999 रुपए निर्धारित है.
माइक्रोमैक्स सुपरफोन ए90
माइक्रोमैक्स सुपरफोन ए90 एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.0 आइसक्रीम सेंडविच पर आधारित है. इस सुपरफोन की 4.3 इंच की सुपर एमलोइड डिस्पले है. एक गीगाहर्टज के डुअलकोर प्रोसेसर वाले ए90 सुपरफोन में 8 मेगापिक्सल का एलईडी फ्लैश के साथ कैमरा है. ए90 में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 512 एमबी रैम, माइक्रो एसडी कार्ड के साथ 32 जीबी तक की एक्सपेंडेबल मैमोरी, 3जी, ब्लूटूथ 2.1 और 1600 एमएएच की बैटरी है. यह एक ड्युल सिम फोन है.
माइक्रोमैक्स
माइक्रोमैक्स मोबाइल हरियाणा स्थित दूरसंचार कंपनी है. भारत में इसे मोबाइल फोन निर्माता के रूप में अधिक जाना जाता है. माइक्रोमैक्स के भारत के 23 राज्यों में कार्यालय होने के साथ अमेरिका, होंगकोंग और दुबई में भी कार्यालय हैं. माइक्रोमैक्स विश्व की 12वीं और भारत की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी है. माइक्रोमैक्स की शुरूआत वर्ष 1991 में हुई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation