कंजरवेटिव पार्टी के विपक्षी उम्मीदवार मौरिसियो मेक्री ने नवंबर 2015 के चौथे सप्ताह में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति पद का चुनाव 51.5 प्रतिशत से अधिक मतदान के साथ जीत लिया.
अर्जेंटीना के नेशनल इलेक्टोरल चैम्बर (राष्ट्रीय निर्वाचन मंडल) द्वारा घोषित मतगणना के परिणाम के अनुसार सेंटर राइट कैम्बिएमोस (Let's Change) लेट्स चेंज गठबंधन के नेता मौरिसियो मेक्री ने कुल मतों का 51.5 मत प्रतिशत हासिल किया जबकि सेंटर लेफ्ट पेरोनिस्ट उम्मीदवार डैनियल सोली 48.5 मत प्रतिशत के साथ चुनाव हार गए.
मेक्री की इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना में 12 साल बाद सेंटर राइट की वामपंथी सरकार बनेगी. दिसंबर 2015 में गठबंधन के नेता मौरिसियो मेक्री राष्ट्रपति महल कासा रोसादा में क्रिस्टीना फर्नांडीज डी किर्चर का स्थान लेंगे.
इससे पहले मौरिसियो मेक्री ब्यूनस आयर्स के मेयर थे और कैम्बिएमोस (Let's Change) लेट्स चेंज गठबंधन पार्टी के नेता के रूप में चुनाव लड़ रहे थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation