अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सहायक कंपनी रिलायंस डिफेंस लिमिटेड (आरडीएल) ने 7 सितम्बर 2015 को अबु धाबी शिप बिल्डिंग (एडीएसबी) के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए.
एडीएसबी निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है
इस समझौते के तहत आरडीएल व एडीएसबी मिलकर नौसैनिक पोत के निर्माण के अवसर की तलाश करेंगे. इनमें पोत से संबंधित कई अन्य प्रकार की भी सेवाएं होंगी. ये सेवाएं अगले 10 वर्षों के लिए खाड़ी सहयोग परिषद को दी जाएगी.
इस समझौते के तहत एडीएसबी को पोत के रखरखाव, उनकी मरम्मत की सेवा के साथ क्षेत्रीय जरूरतों को भी पूरा करने के मौका मिलेगा.
रिलायंस समूह अपनी सहभागिता को अमल में लाने के लिए शिपबिल्डिंग सुविधा का इस्तेमाल पीपावा में भी कर सकता है.
इस समझौते के तहत रिलायंस समूह को कौशल में विकास के साथ अनुभव प्राप्त करने का मौका मिलेगा.
दूसरी तरफ गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (जीसीसी) देशों और भारत में व्यापार अवसर निकालने के लिए दोहा बैंक ने रिलायंस ग्रुप के साथ समझौता किया है. जीसीसी देशों में सऊदी अरब, कुवैत, यूनाइटेड अरब अमीरात, कतर, बहरीन और ओमान शामिल हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation