यूएस ने स्विट्जरलैंड और नीदरलैंड की तेल व्यापार करने वाली कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया

Dec 20, 2014, 15:32 IST

17 दिसंबर को यूनाइटेड स्टेट्स (यूएस) ने नीदरलैंड और स्विट्जरलैंड की तेल व्यापार करने वाली कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया

17 दिसंबर को यूनाइटेड स्टेट्स (यूएस) ने नीदरलैंड और स्विट्जरलैंड की तेल व्यापार करने वाली कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया. ये तेल कंपनियां नीदरलैंड की स्टारआयल बी वी और स्विट्जरलैंड की रिक्सो इंटरनेशनल ट्रेडिंग लिमिटेड व ब्लूमैरीन एसए हैं.

यूएस संघ ने उक्त कंपनियों पर यह प्रतिबंध सीरिया की सरकार के साथ व्यापार करने के कारण लगाया, जो विद्रोही बलों के साथ खूनी जंग में व्यस्त है. इसके परिणाम स्वरूप ये संस्थाएं यूएस वित्तीय तंत्र से प्रभावी ढंग से अलग कर दी गईं.

यूएस सरकार ने सीरिया में स्थित कई कंपनियों के अधिकारियों पर भी पाबंदी लगा दी है, साथ ही साथ संयुक्त अरब अमीरात और सीरिया की अन्य कंपनियों को भी प्रतिबंध के दायरे में रखा गया.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News