यूएसटी ग्लोबल ने 6 मार्च 2015 को वूमंस सेफ़्टी एप्प आईसेफ (isafe) लॉन्च किया. यह एप्प आगामी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च से पहले लाया गया.
तिरुवनंतपुरम स्थित गवर्नमेंट कॉलेज फ़ॉर वुमन में आला पुलिस व अन्य सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में यह एप्प तिरुवनंतपुरम सिटी पुलिस के लिए लॉन्च किया गया. इस एप्प से महिलाएँ अपने मोबाइल फोन की वॉल्यूम रॉकर (डाउन) की को देर तक दबाये रखकर अथवा पेनिक बटन के प्रयोग से पुलिस कंट्रोल रूम को इंस्टेंट अलर्ट भेज सकेंगी. पुलिस कंट्रोल रूम को इस अलर्ट की सूचना मोबाइल के आएमईआई (imei) नंबर, सब्स्क्राइबर आईडी व स्थान सहित मिल जायेगी. इससे पुलिस तुरंत सहायता पहुंचाने के लिए पीड़ित के स्थान से निकटवर्ती पुलिस सीआरवी (कंट्रोल रूम वाहन) को रवाना कर पायेगी. आईसेफ द्वारा कंट्रोल रूम में एक बार अलर्ट मिलते ही परिस्थिति को अपने नियंत्रण में लेने तक उसकी पोज़ीशन को ट्रेक किया जा सकता है. पोज़ीशन को कंट्रोल रूम में पुलिस व एप्प पर भी देखा जा सकता है.
यह एप्प आईसेफ यूएसटी ग्लोबल द्वारा पहले लाये गये एप्प का भाग है जिसे कुछ माह पहले तिरुवनंतपुरम सिटी पुलिस के लिए विकसित किया गया था. एप्प वर्तमान में एन्ड्रोइड के लिए उपलब्ध है एवं जल्दी ही इसे अन्य प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. यूएसटी ग्लोबल अन्य राज्यों के पुलिस बलों के लिए भी यह सॉल्यूशन उपलब्ध कराये जाने की योजना बना रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation