यूक्रेनी संसद ने नाटो में शामिल होने के लिए विधेयक पारित किया

Dec 30, 2014, 10:44 IST

यूक्रेनी संसद ने नाटो में शामिल होने के लिए विधेयक पारित किया

यूक्रेनी संसद, राडा ने  24 दिसंबर 2014 को भारी समर्थन के बीच उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल होने के लिए विधेयक पारित किया. इस बिल के समर्थन में 303 एवं विरोध में मात्र 8 मत पड़ें. इस के साथ ही यूक्रेन अपने गुटनिरपेक्ष नीति को छोड़ नाटो में शामिल हो गया.यूक्रेन द्वारा 2010 में रूसी दबाव में गुटनिरपेक्ष स्थिति को अपनाया गया था. गुटनिरपेक्षता की स्थिति किसी  भी देश को कोई भी सैन्य गठजोड़ में शामिल होने से रोकती हैं.2014 के प्रारंभ में अपने चुनाव अभियान के दौरान राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको ने यूक्रेन को पश्चिमी सैन्य सुरक्षा के अन्तर्गत लाने के लिए संकल्प लिया था.
टिप्पणी
रूस नाटो के पूर्व की ओर किसी भी विस्तार का दृढ़ता से विरोध करता है. इससे पहले, फरवरी 2008 में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था की यदि उसका पड़ोसी देश नाटो में सम्मिलित होता हैं और अमेरिकी प्रक्षेपास्त्र रक्षा कवच की तैनाती स्वीकार करता तो वह यूक्रेन की और अपनी मिसाइलों को लक्षित कर सकता हैं.
रूस लंबे समय से नाटो के पूर्व की और रूस की सीमाओं तक विस्तार के बारे में शिकायत करता रहा है. रूस यूक्रेन द्वारा गठबंधन की सदस्यता को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे के रूप में देखता हैं.  मास्को ने यूक्रेन की गुटनिरपेक्ष स्थिति को छोड़ने के लिए यूक्रेनी संसद की निंदा करने में कोई देरी नहीं की. यूक्रेन द्वारा नाटो गठबंधन की सदस्यता लेना मास्को और कीव के संबंधों को और ख़राब कर सकता हैं. इस कदम से मौजूदा संकट को हल करने के लिए किये गए प्रयासों के तहत मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News