रंजीत यादव को टाटा मोटर्स ने कंपनी की यात्री कार कारोबार इकाई (पीसीबीयू) का अध्यक्ष 18 सितंबर 2012 को नियुक्त किया. इस पद पर नियुक्त से पहले रंजीत यादव सैमसंग इंडिया के भारत प्रमुख (मोबाइल एवं आइटी) के पद पर रहे. रंजीत यादव ने हैवलैट पैकार्ड, फिलिप्स इलेक्ट्रॉनिक्स और पौंडस इंडिया में भी विभिन्न पदों पर कार्य किया.
इसके साथ ही टाटा मोटर्स ने फॉक्सवैगन के पूर्व निदेशक (बिक्री एवं विपणन) नीरज गर्ग को पीसीबीयू का उपाध्यक्ष (कमर्शियल) नियुक्त किया.
इसके अलावा टाटा मोटर्स ने वाणिज्य उपाध्यक्ष आर रामाकृष्णन को वाणिज्यिक वाहन कारोबार यूनिट का उपाध्यक्ष बनाया. आर रामाकृष्णन टाटा मोटर्स के साथ वर्ष 1985 से जुडे़ हैं
उपभोक्ता केंद्रित कारोबार में रंजीत यादव को काफी अनुभव है. रंजीत यादव का अनुभव टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार के विकास में सहायक होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation