रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त कार्यालय द्वारा नवम्बर 2015 के पहले सप्ताह में जनगणना के आंकड़ों के आधार पर भारत में साक्षरता की स्थिति के आंकड़े जारी किये गये. जनगणना 2011 के अनुसार भारत में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या 362.6 मिलियन है जिनमें लगभग 130.2 मिलियन लोग दसवीं कक्षा उत्तीर्ण हैं.
6 नवम्बर 2015 को जारी इन आंकड़ों के अनुसार 104.3 मिलियन (28.8 प्रतिशत) कार्यरत कर्मचारी अशिक्षित हैं एवं 71.5 मिलियन (19.7 प्रतिशत) माध्यमिक शिक्षा प्राप्त हैं किन्तु स्नातक से कम पढ़े हैं.
>
55.5 मिलियन लोग जो भारत में कार्य करना चाहते हैं उनमें 21.9 मिलियन (39.4 प्रतिशत) अशिक्षित हैं जबकि 20.9 मिलियन (37.6 प्रतिशत) शिक्षित हैं किन्तु माध्यमिक शिक्षा से कम पढ़े हैं तथा 8 मिलियन (14.5 प्रतिशत) माध्यमिक शिक्षा लेकिन स्नातक से कम पढ़े हैं.
इसी प्रकार, जो लोग कार्यरत नहीं हैं किन्तु नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं उनकी संख्या भारत में 60.7 प्रतिशत है. इनमे 31.1 प्रतिशत लोग स्नातक से कम पढ़े हैं एवं 17.2 प्रतिशत निरक्षर हैं.
2001-11 के दशक में शिक्षित कर्मचारियों की संख्या में 59.2 मिलियन की बढ़ोतरी हुई जिसमें 20.5 मिलियन माध्यमिक शिक्षा प्राप्त हैं, 16.2 प्रतिशत मैट्रिक से कम एवं 11 मिलियन स्नातक अथवा तकनीकी शिक्षा प्राप्त हैं.
आंकड़ों के अनुसार, भारत में केवल 4.5 प्रतिशत जनसंख्या शिक्षित है तथा स्नातक अथवा उससे अधिक शिक्षा प्राप्त है. जबकि, 32.6 प्रतिशत जनसंख्या प्राथमिक स्कूल स्तर तक भी शिक्षित नहीं है.
आंकड़ों के अनुसार, प्राथमिक स्तर तक शिक्षित लोगों की संख्या 25.2 प्रतिशत, माध्यमिक स्कूल तक 15.7 प्रतिशत, मैट्रिक तक 11.1 प्रतिशत, उच्च माध्यमिक 8.6 प्रतिशत एवं स्नातक एवं स्नातक से अधिक शिक्षा प्राप्त लोगों की संख्या 4.5 प्रतिशत है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation