भाजपा नेता रमन सिंह ने 12 दिसबंर 2013 को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. रमन सिंह को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राज्यपाल शेखर दत्त ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. भाजपा ने 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान 90 सीटों में से 49 पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 39 सीटें जीतीं जबकि दो सीटों पर बसपा और एक पर निर्दलीय प्रत्याक्षी ने जीत दर्ज की.
छत्तीसगढ़ में 2013 के विधानसभा चुनाव 11 नवंबर और 19 नवंबर को आयोजित हुए थे और परिणाम 8 दिसंबर 2013 को घोषित किया गये थे. रमन सिंह ने राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार अलका मुडियार को 35,866 मतों के अंतर से हरा कर इस विधानसभा सीट को अपने पास बरकरार रखा. अलका मुडियार पूर्व विधायक उदय मुडियार की पत्नी हैं, जिनकी मई 2013 में दरबा में हुए नक्सली हमले में मृत्यु हो गयी थी.
रमन सिंह के बारे में
• एक आयुर्वेदिक चिकित्सक से नेता बने, रमन सिंह का जन्म 15 अक्टूबर 1952 को कवर्धा, छत्तीसगढ़ में हुआ था. वे 1976 से राजनीति में सक्रिय हुए.
• रमन सिंह ने आदिवासी बहुल राज्य छत्तीसगढ़ में लगातार तीन मुख्यमंत्री कार्यकालों में 10 साल तक शासन किया है. कल्याणकारी योजनाओं के लिए अपने अद्वितीय प्रयासों और अत्यंत गरीब और गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणियों से संबंधित परिवारों को क्रमश: एक रुपए प्रति किलो और दो रुपए किलो चावल वितरण की योजनाओं की लोकप्रियता के लिए लोगों द्वारा उन्हें 'चावल वाले बाबा' का उपनाम प्राप्त हुआ है.
• रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य के चौथे मुख्यमंत्री हैं.
छत्तीसगढ़ के बारे में
• मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य का गठन, भारत के 26 वें राज्य के रुप में 1 नवम्बर 2000 को हुआ.
• छत्तीसगढ़ पहाड़ी क्षेत्रों और मैदानी इलाकों में भरा पड़ा है. यहां वार्षिक वर्षा का औसत 60 इंच है. चावल राज्य की प्रमुख फसल है.
• इसकी सीमाओं में उत्तर में उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर में झारखंड, पूर्व में उड़ीसा, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण में आंध्र प्रदेश, दक्षिण पश्चिम में महाराष्ट्र और पश्चिम और उत्तर पश्चिम प्रपत्र में मध्य प्रदेश शामिल हैं.
• खनिज समृद्ध और वन संपदा के साथ संपन्न आदिवासी बहुल राज्य छत्तीसगढ़ राज्य में 35 बड़े और छोटे कबीले हैं.
• महानदी राज्य की प्रमुख नदी है. अन्य प्रमुख नदियां शियोनथ, हाडियो, मंड, ऐब, पाईरी, जोंक, केलो उदंती, इंद्रावती, आरपा और मनियारी आदि हैं.
• कुल 135,194 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैले इस राज्य में सोलह जिले शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation