राजस्थान के सीकर जिले के रोहिल में यूरेनियम का बड़ा भंडार खोजा गया. यह यूरेनियम भंडार भारत के परमाणु ऊर्जा आयोग ने खोजा. इस खोज से देश के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम को बढ़ावा मिलेगा. रोहिल के केंद्रीय भाग में करीब 5,185 टन यूरेनियम अयस्क का भंडार है लेकिन यह निम्न श्रेणी का है. यह जानकारी भारत के परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष आरके सिन्हा ने 29 अगस्त को दी.
यह आंध्र प्रदेश में तुम्मलपल्ली, चित्रियाल और पेड्डागट्टू विस्तार परियोजना के बाद चौथी बड़ी यूरेनियम खान हो सकती है. पास ही रोहिल के उत्तरी क्षेत्र में 381 टन यूरेनियम अयस्क का भंडार है.
भारत का परमाणु ऊर्जा आयोग देश भर में यूरेनियम की खोज कर रहा है और 11वीं योजनावधि में उसने अपना भंडार 50 प्रतिशत बढ़ाया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation