राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा को लंदन में सुरक्षा प्रबंधन के लिए दिसंबर 2013 के दूसरे सप्ताह में “सोर्ड ऑफ ऑनर” से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार ब्रिटिश सुरक्षा परिषद ने अपने लेखा परीक्षा कार्यक्रम में हवाई अड्डे पर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के बेहतर प्रबंधन एवं प्रभावी कार्यान्वयन के लिए 5 सितारा प्रमाण पत्र दिया. इस सम्मान को विश्व सुरक्षा का ऑस्कर कहा जाता है.
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से संबंधित तथ्य
• राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का पूर्व नाम बेगमपट हवाईअड्डा था. वर्ष 2008 में इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा कर दिया गया.
• राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा आंध्र प्रदेश राज्य के हैदराबाद में स्थित है.
• यह हवाईअड्डा जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (GHIAL) द्वारा संचालित है. सुरक्षा प्रबंधन के लिए पुरस्कार प्राप्त करने वाला यह भारत में पहला हवाई अड्डा है.
• भारत की कंपनी स्पाइसजेट लिमिटेड एवं सिंगापुर की विमानन कंपनी टाइगरएयर के साथ हुए समझौतों में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा भारत और सिंगापुर के मध्य आवागमन का प्रस्थान बिंदु होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation