मालदीव के उपराष्ट्रपति अहमद अदीब को 24 अक्टूबर 2015 को चीन के आधिकारिक दौरे से वापस आने के बाद हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के मुताबिक 28 सितंबर 2015 को राष्ट्रपति की नाव में हुए बम विस्फोट से संबंध के संदेह में अदीब को गिरफ्तार किया गया.
यह विस्फोट राष्ट्रपति यामीन अब्दुल गयूम और उनकी पत्नी के हज यात्रा (सउदी अरब) से लौटते समय हवाई अड्डा और मालदीव की राजधानी के बीच हुआ. इस हमले में गयूम बच गए. उनकी पत्नी, एक सहयोगी और एक अंगरक्षक घायल हो गए.
इससे पहले कयास था कि विस्फोट यांत्रिक विफलता का परिणाम हो सकता है. जांच के बाद अधिकारियों ने इसे यह गयूम की हत्या का प्रयास बताया और फिर मामले की आपराधिक जांच शुरु कर दी गई. प्रथम द्रष्टया उन्होंने विस्फोट को हत्या का प्रयास समझा. इसके पीछे कारण था कि विस्फोटक उपकरण राष्ट्रपति के लिए निर्धारित सीट के नीचे रखा गया था.
मालदीव के संविधान के अनुसार अगर राष्ट्रपति की मौत होने पर, यदि वह अक्षम है या इस्तीफा दे देता है, तो उपराष्ट्रपति उनका स्थान लेने के अधिकारी होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation