राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 18 सितम्बर 2015 को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार प्रदान किये. यह पुरस्कार वर्ष 2013-14 के लिए दिए गये.
गुजरात को पर्यटन श्रेणी के व्यापक विकास में शीर्ष पुरस्कार प्रदान किया गया. मध्य प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ संरक्षित एवं विकलांगों के लिए अनुकूल राष्ट्रीय स्मारक उपलब्ध कराने हेतु सम्मानित किया गया.
इसके अतिरक्ति गुजरात पर्यटन को राष्ट्रीय पुरस्कार 2013-14 में सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण पर्यटन परियोजना से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा की पर्यटन आर्थिक विकास में सहायता करता है.
दिल्ली के इंदिरा गांधी अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का अवॉर्ड मिला. दूसरी ओर देशभर के बाकी हवाई अड्डों में से रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट को सर्वश्रेष्ठ आंका गया.
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा की दो पहलों- स्वच्छ दर्शन और प्रसाद (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्धन अभियान) के शुभारम्भु का उद्देश्य सर्किट और धार्मिक केन्द्रों का व्यापक विकास करना है.
राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार
भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय प्रत्येक वर्ष यात्रा, पर्यटन और स्वा्गत-सत्कार उद्योग संबंधी विभिन्न श्रेणियों के लिए राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार प्रदान करता है. यह पुरस्कार अपने-अपने क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए राज्य सरकारों/केंद्रशासित प्रदेशों, वर्गीकृत होटलों, धरोहर होटलों, मान्यता प्राप्त ट्रैवल एजेंटों, टूर ऑपरेटरों और पर्यटक यातायात आपरेटरों, व्यकक्तियों और अन्य निजी संगठनों को प्रदान किए जाते हैं.
Latest Stories
देश को मिलेंगी 2 नई एयरलाइंस, सरकार ने दी मंज़ूरी, कौन है मालिक और क्या है नाम? जानें यहाँ
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्सCurrent Affairs One Liners 24 Dec 2025: राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs Quiz 23 Dec 2025: राष्ट्रीय किसान दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation