राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वर्ष 2011-12 के लिए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में 4 जुलाई 2013 को प्रदान किए. वर्ष 2013 में यह पुरस्कार 27 युवाओं और एक संगठन को दिए गया.
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार
• राष्ट्रीय युवा पुरस्कार वर्ष 1985 में शुरू किए गए थे .
• यह पुरस्कार ऐसे युवाओं को प्रत्येक वर्ष दिए जाते हैं जिन्होंने युवा विकास गतिविधियों और समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य किया है .
• पुरस्कार हेतु चुने गए युवाओं में नेतृत्व के गुण होने और युवा विकास के क्षेत्र में स्वयंसेवी गतिविधियां सफलतापूर्वक चलाने में उनके इस्तेमाल की आशा की जाती है .
• यह पुरस्कार युवाओं को प्रोत्साहित करने के स्रोत के रूप में कार्य करते हैं तथा उन्हें भविष्य में दूसरों के लिए उदाहरण और प्रेरक बनने के लिए प्रेरित करते हैं .
• पुरस्कार के तहत प्रत्येक युवा को चांदी का पदक, प्रमाण-पत्र और 40000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाता है .
• स्वयंसेवी संगठन को 2 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाता है.

वर्ष 2011-12 हेतु राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं की सूची
• एम रामुलु, अलुवाला विष्णु - आंध्र प्रदेश
• तिलिंग याम - अरूणाचल प्रदेश
• प्रदीप राय (विकलांग), चंचल अग्रवाल, गिरीश कुमार - दिल्ली
• मालिसा जेमिरा सिमोस - गोवा
• सुमन, रूचि कौशिक, अशोक कुमार - हरियाणा
• गुरमीत कौर, बेसर दास हर्नोत - हिमाचल प्रदेश
• किरण कुमार शर्मा - जम्मू कश्मीर
• लक्ष्मीनारायण केजगादे, बी हुममनथप्पा - कर्नाटक
• फैसल वारिस - केरल
• तारा उस्मान मुल्ला, जगदाले शांतनु रामदास - महाराष्ट्र
• एस तरूणी देवी - मणिपुर
• किटबोकलांग नोंगफलांग - मेघालय
• एम तेजेश्वर, ध्यानानंदा पांडा - ओड़िशा खुशमीत
• कौर बैंस, गुरनाम सिंह सिद्धू – पंजाब
• लड्डू लाल जाट, गुलाब चंद साल्वी - राजस्थान
• भविष्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल सोसायटी- पश्चिम बंगाल (संगठन)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation