राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 31 मार्च 2014 को राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में वर्ष 2014 के पद्म पुरस्कार प्रदान किये.
वर्ष 2014 के पद्म पुरस्कारों में वैज्ञानिक डॉ रघुनाथ ए.माशेलकर एवं श्री बी.के.एस.अयंगर को पद्म विभूषण प्रदान किया गया. वहीं अभिनेता कमल हसन, बैडमिंटन खिलाडी पी गोपीचंद, ए रामकृष्णा समेत 12 हस्तियों को राष्ट्रपति ने पद्मभूषण से सम्मानित किया. इसके साथ ही अभिनेत्री विद्या बालन, भारतीय महिला कबड्डी टीम के कोच सुनील डबास, रेत शिल्पी सुदर्शन पटनायक और जवाहरलाल कौल समेत 53 हस्तियों को पद्मश्री प्रदान किया गया.
विदित हो कि पद्म पुरस्कार भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला महत्वपूर्ण नागरिक पुरस्कार हैं. यह पुरस्कार तीन अलग अलग श्रेणियों “पद्म विभूषण”असाधारण एवं विशिष्ट सेवा,“पद्म भूषण”उत्कृष्ट कोटि की विशिष्ट सेवा एवं “पद्म श्री” किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के बदले प्रदान किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation