राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में सितारवादक पंडित रविशंकर को सांस्कृतिक सद्भाव के लिए प्रथम टैगोर पुरस्कार (2012) से सम्मानित किया. पंडित रविशंकर का निधन 11 दिसम्बर 2012 को हुआ था, पुरस्कार उनकी पत्नी सुकन्या शंकर ने ग्रहण किया.
टैगोर पुरस्कार
सांस्कृतिक सद्भाव के लिए टैगोर पुरस्कार की स्थापना गुरूदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती के अवसर पर की गई. इसकी घोषणा वित्तमंत्री ने 28 फरवरी 2011 को अपने बजट भाषण में की थी. इस अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार में 1 करोड़ रुपए की राशि, शाल और स्मृति चिन्ह शामिल है. रबीन्द्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती के समापन समारोह में इस पुरस्कार की घोषणा 7 मई 2012 को की गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation