राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हास स्कूल ऑफ बिजनेस (कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय) की ओर से ‘सार्वजनिक नवाचार में उत्कृष्ट वैश्विक मार्गदर्शन’ के लिए 17 दिसंबर 2015 को गारवुड पुरस्कार से सम्मानित किये गए. गारवुड सेंटर फॉर कॉरपोरेट इनोवेशन के कार्यकारी निदेशक प्रो.सोलोमन डारविन ने राष्ट्रपति को यह पुरस्कार प्रदान किया.
विदित हो कि विश्व के सर्वाधिक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के हास स्कूल ऑफ बिजनेस ने एक महत्व्पूर्ण और प्रभावशाली तरीके से सार्वलौकिक नवाचार को प्रोत्साहन और सहायता देने वाले व्यक्ति के उत्कृष्ट कार्यो के लिए गारवुड पुरस्कार की स्थापना की.
उपरोक्त पुरस्कार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को नवाचार के क्षेत्र में महत्व्पूर्ण रूप से राष्ट्र्पति भवन में समावेशी नवाचारों पर प्रथम अंतर्राष्ट्रीय गोलमेज सम्मेलन में वैश्विक नवीन अविष्कारों के संयोजन और मेजबानी के लिए पहल करने, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रूप से जमीनी स्तर पर अभिनवों के संवर्द्धन के लिए तकनीकी, वित्तीय और शैक्षिक क्षेत्रों के वैश्विक प्रमुखों को एक साथ जोड़ने के लिए राष्ट्रपति भवन में प्रथम नवाचार उत्सव का संयोजन करने, प्रारंभिक स्तर से अभिनव की भावना को प्रोत्साहन देने के लिए प्रथम ‘इन-रेजीडेंस’ कार्यक्रम का शुभारंभ करने, उच्चतर शिक्षण संस्थानों और जमीनी स्तर पर नवाचार के लिए कार्य कर रहे अविष्कारकों के बीच समन्वय के लिए एक नवाचार समूह की स्थापना के लिए उच्चतर शिक्षा संस्थान के प्रमुखों से अपील करना, राष्ट्रीय कार्यक्रमों के माध्यम में वित्तीय समावेशन के लिए अभिनव समाधान की दिशा में सार्थक प्रयास और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक सफलता को प्रोत्साहन एवं नवाचार, अनुसंधान एवं विकास एवं वैज्ञानिक अनुसंधानों के अंतरमहाद्वीपीय माध्यम को बढ़ावा देने के लिए शिक्षाविदों, उदयमियों और अनुसंधानकर्ताओं के लिए एक मंच प्रदान करने जैसे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान किया गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation