राष्ट्रपति भवन पर्यटन की ऑनलाइन बुकिंग के लिए ई-भुगतान सुविधा की शुरूआत राष्ट्रपति की सचिव ओमिता पॉल ने 1 अगस्त 2013 को की. राष्ट्रपति भवन देखने के लिए 1 सितम्बर 2013 से साधारण पंजीकरण शुल्क देना होगा.
शुल्क दरें
• अकेले या 30 से कम के समूह से प्रति व्यक्ति 25 रूपये की दर से लिए जाने हैं.
• 30 व्यक्तियों के समूह से एकमुश्त 600 रूपये लिए जाने हैं.
• 30 व्यक्तियों से अधिक के समूह से 30 लोगों तक 600 रूपये और प्रत्येक अतिरिक्त व्यक्ति के लिए 25 रूपये की दर से लिए जाने हैं
• 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाना है.
विदित हो कि राष्ट्रपति भवन को देखने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा 1 जनवरी 2013 से शुरू की गई थी. अब तक 47 हजार लोग इस सुविधा से लाभ उठाकर राष्ट्रपति भवन देख चुके है. इसके लिए पंजीकरण एक माह पहले कराया जा सकता है और सितम्बर 2013 के लिए पंजीकरण इस समय खुला है. पंजीकरण शुल्क का भुगतान राष्ट्रपति भवन के स्वागत कार्यालय में भी किया जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation