24 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2014 के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये.
8 लड़कियों और 16 लड़कों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इनमें से चार विजेताओं को मरणोपरांत पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार में एक पदक, प्रमाणपत्र और नकद धनराशि दी जाती है. भारतीय बाल कल्याण परिषद (आईसीसीडब्ल्यू) इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसे पेशेवर कोर्स करने वाले विजेताओं को इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. बाकी विजेताओं के लिए यह सहायता उनके स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी होने तक जारी रहेगी. भारत सरकार ने मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्निक कालेजों में इनके लिए कुछ सीटें आरक्षित कर रखी हैं.
चयन उच्चाधिकार समिति जिसमें विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों, गैर– सरकारी संगठन के प्रतिनिधियों के साथ– साथ आईसीसीडब्ल्यू के पदाधिकारी होते हैं, ने की है.
विजेताओं की सूची
संजय चोपड़ा पुरस्कार
देवेश कुमार
बापू गईधानी पुरस्कार
•मोनिका
•रूमोह मेटो
•रिया चौधरी
गीता चोपड़ा पुरस्कार
गुंजन शर्मा
भारत पुरस्कार
रेश्मा फात्मा
सामान्य राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार
•अकील मोहम्मद एन के
•अंजीत पी
•गौरव कुमार भारती
•हीरल जीतूभाई हलपति
•मिधुन पी पी
•रीपा दास
•जील जितेन्द्र मराठे
•राजदीप दास
•स्टीवेंसन लॉरिनिनाग
•अश्विनि बांदू उगाढे
•एल. ब्रेनसन सिंह
•लाभांशू
•जी. तूलदेव शर्मा
•महोनबेनी इगुंग
•मेसक के. रेमनालालंघाका
•शाहनेश आर
•बलराम दनसेना
राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के बारे में
राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार की शुरुआत आईसीसीडब्ल्यू ने वीरता और सराहनीय सेवा और दूसरे बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए खुद का उदाहरण प्रस्तुत कर खुद की अलग पहचान स्थापित करने वाले बच्चों को मान्यता देने के लिए किया था.
1957 में दो बच्चे– एक लड़का और एक लड़की– को उनके प्रत्युतपन्नमतित्व और साहस के लिए पुरस्कृत किया गया था. तब से आईसीसीडब्ल्यू हर वर्ष बच्चों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करता आ रहा है. साल 1987 88 में आईसीसीडब्ल्यू ने असाधारण, मेधावी और वीरता कार्य करने वाले बच्चों के लिए भारत पुरस्कार का गठन किया. अन्य विशेष पुरस्कारों में गीता चोपड़ा और संजय चोपड़ा पुरस्कार (आईसीसीडब्ल्यू द्वारा 1978 में गठित) और बाबू गईधानी पुरस्कार (1988– 89 में गठित) हैं.
साल 1957 में इस योजना की शुरुआत के बाद से अब तक 895 बहादुर बच्चों को आईसीसीडब्ल्यू पुरस्कृत कर चुका है. इसमें 634 लड़के और 261 लड़कियां हैं.
Latest Stories
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation