भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल द्रविड़ अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार बोल्ड (54वां अवसर) होने वाले बल्लेबाज बन गए. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पर्थ में खेली गई तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 15 जनवरी 2012 को तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने राहुल द्रविड़ को बोल्ड किया.
राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर को बोल्ड होने के मामले में पीछे छोड़ा, जो 53 बार बोल्ड हुए थे. राहुल द्रविड़ ने इसी मैच की पहली पारी में एलन बॉर्डर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. राहुल द्रविड़ के क्रिकेट करियर में यह पांचवां अवसर है, जब वह एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बोल्ड हुए. इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2000 में मुंबई में, न्यूजीलैंड के खिलाफ 2002 में वेलिंगटन में, पाकिस्तान के खिलाफ 2007 में दिल्ली में और 2011 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बोल्ड हुए थे.
ज्ञातव्य हो कि बोल्ड होने वाले बल्लेबाजों की सूची में राहुल द्रविड़ और एलन बॉर्डर के बाद सचिन तेंदुलकर (48) और जैक्स कैलिस (44) का नंबर आता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation