मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने पूर्वी अपतटीय केजी बेसिन क्षेत्र स्थित डी6 ब्लॉक में चार गैस कुएं बंद कर दिए. रिलायंस इंडस्ट्रीज के अनुसार गैस कुओं में पानी या रेत आने से डी1 और डी3 के 18 गैस कुओं में से ए2, बी1, बी2 और बी13 को नवंबर 2011 के चौथे सप्ताह में बंद करना पड़ा.
13 नवंबर 2011 को समाप्त सप्ताह के दौरान बंगाल की खाड़ी में स्थित धीरूभाई-1 व 3 (डी1 व डी3) गैस क्षेत्रों और केजी-डी6 में 4.10 करोड़ घनमीटर गैस उत्पादन हुआ. ज्ञातव्य हो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने डी1 और डी3 क्षेत्र से मार्च 2011 में लक्ष्य से भी अधिक प्रतिदिन 5.4 करोड़ घनमीटर गैस उत्पादन किया था. इसके बाद दबाव में कमी, पानी भरने और उम्मीद से कम भंडार के कारण उत्पादन में कमी आई.
वर्ष 2009-10 में डी1 और डी3 क्षेत्र से चार करोड़ घन मीटर प्रतिदिन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था. जबकि केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी प्राप्त क्षेत्र विकास योजना के अनुसार डी1 और डी3 से उत्पादन लक्ष्य को बढ़ाकर 6.18 करोड़ घनमीटर रोजाना किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation