रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने 11 नवम्बर 2015 को एथलेटिक्स में डोपिंग प्रकरण में जांच के आदेश दिये जिसके चलते खिलाडियों पर ओलंपिक में भाग लेने से प्रतिबंधित किया जा सकता है. राष्ट्रपति ने इसके अतिरिक्त अतिरिक्त विदेशी विशेषज्ञ को प्रयोगशाला निरीक्षण के लिए अनुमति प्रदान करने की घोषणा की.
विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के अनुसार रूसी एथलेटिक्स में व्यवस्थित डोपिंग चलती रही है. सरकार प्रायोजित डोपिंग और भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण रूस को ब्राज़ील स्थित रियो-2016 ओलंपिक खेलों से बाहर किया जा सकता है.
अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) द्वारा रूस को 13 नवम्बर 2015 तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया था. समय सीमा समाप्त होने पर पुतिन ने काला सागर स्थित सोची में महासंघ अध्यक्ष से मुलाकात की. सोची में खेल अधिकारियों के साथ बैठक से पहले पुतिन ने अपने खेल मंत्री और खेलों से जुड़े अपने सहयोगियों से इस मामले पर सबसे अधिक ध्यान देने को कहा.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation