रूस में मास्को से पेट्रोज़ोवॉस्क जा रहा रूसएयर (RusAir) का विमान तुपोलेव टीयू-134 (Tupolev Tu-134) पेट्रोज़ोवॉस्क हवाईअड्डे के पास 20 जून 2011 को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रूसएयर के इस विमान में 43 यात्री थी और विमान-क्रू के नौ लोग थे. दुर्घटना में 44 लोगों की मौत हो गई.
रूसएयर एक निजी कंपनी है, जिसका मुख्यालय मॉस्को में है. रूसएयर पश्चिमी रूस और पूर्वी यूरोप में चार्टर उड़ानों के लिए पहचाना जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation