फ्रेंच ओलंपिक चैंपियन रेनो लैवोलीनी ने यूक्रेन के डोनट्स्क में पोल वॉल्ट में 6.16 मीटर की छलांग लगाकर सर्गेई बुबका द्वारा 21 साल पहले बनाए गए रिकॉर्ड को 15 फरवरी 2014 को तोड़ा.
27 वर्षीय रेनो लैवोलीनी ने अपने पहले ही प्रयास में 21 वर्षीय बुबका द्वारा 21 फरवरी 1993 को बनाए गए रिकॉर्ड (इंडोर) से 1 सेंटीमीटर ऊंची छलांग लगाकर रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया. भूतपूर्व ओलंपिक चैंपियन सर्गेई बुबका के नाम 1994 में इटली के सेस्टियरे में 6.14 मीटर (आउटडोर) की छलांग लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
सर्गेई बुबका 6 मीटर की ऊंचाई पार करने वाले पहले पुरुष थे और रेनो लैवोलीनी के रिकॉर्ड बनाते समय खुद मौजूद भी थे. रेनो लैवीलीनी आउटडोर के छह बार के विश्व चैंपियन हैं.
पोल वॉल्ट में विश्व रिकॉर्ड इनडोर और आउटडोर दर्ज किए जाते हैं.
रेनो लैवोलीनी
• रेनो लैवीलीनी फ़्रांस के पोल वॉल्ट खिलाड़ी हैं.
• इनका जन्म 18 सितंबर, 1986 को हुआ.
• रेनो लैवोलीनी ने वर्ष 2012 के ओलंपिक में पोल वॉल्ट का स्वर्ण पदक जीता था.
• इन्होंने विश्व इंडोर चैंपियनशप में एक स्वर्ण पदक, यूरोपियन चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक और यूरोपियन इंडोर चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीते हैं.
• इनके पास आउटडोर (6.02 मीटर) और इनडोर (6.16 मीटर) दोनों ही में फ्रांस के राष्ट्रीय रिकॉर्ड है.
• वह आईएएएफ डायमंड लीग में चार लगातार वर्षों 2010 से 2013 तक पोल वॉल्ट में ओवरऑल विजेता रहे.
सर्गेई बुबका
• युक्रेन के भूतपूर्व पोल वॉल्टर सर्गेई बुबका का जन्म 4 दिसंबर 1963 को हुआ था.
• साल 1991 में सोवियत संघ के विघटन तक इन्होंने उसका प्रतिनिधित्व किया.
• ट्रैक और फिल्ड न्यूज ने उन्हें दो बार एथलीट ऑफ द ईयर के लिए नामित किया था.
• उन्हें वर्ष 2012 में इंटेरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन के हॉल ऑफ फेम में 24 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था.
• वह आईएएडी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लगातर छह बार विजेता रहे.
• वह ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भी हैं.
• इन्होंने पुरुषों की पोल वॉल्टिंग में 35 बार विश्व रिकॉर्ड तोड़े हैं जिसमें से 18 इनडोर और 17 आउटडोर थे.
• वर्तमान में बुबका आईओसी के प्रमुख सदस्य हैं. वर्ष 2013 में वह संगठन के अध्यक्ष पद हेतु हुए चुनाव में थॉमस बैक से हार गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation