एशिया में नोबेल पुरस्कार के समकक्ष माने जाने वाले रेमन मैग्सेसे पुरस्कार वर्ष 2010 के लिए बांग्लादेश , चीन, जापान और फिलीपींस के 7 व्यक्तियों को प्रदान किया गया. जो निम्नलिखित है.
• तादातोशी अकीबा जापान
• पान यू और फू क्योपिंग चीन
• क्रिस्टोफर वर्निदो और विक्टोरिया कार्पियो वर्निदो फिलीपींस
• हाउ देशन चीन
• एएचएम नोमन खान बांग्लादेश
विदित हो कि 1957 में स्थापित यह पुरस्कार फिलीपींस के तीसरे राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की याद में प्रत्येक वर्ष प्रदान किया जाता है. रेमन मैग्सेसे की एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. यह पुरस्कार प्रतिवर्ष मनीला में उनके जन्म दिन 31 अगस्त को दिया जाता है. यह पुरस्कार रेमन मैग्सेसे अवार्ड फाउन्डेशन ट्रस्टी बोर्ड द्वारा प्रदान किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation