रेल के विस्तार और पहुँच को देश के सुदूर क्षेत्रों में ले जाने का निम्नलिखित प्रस्ताव रेल बज़ट 2010-11 में रखा गया :
- पूर्वोत्तर विकास परिषद तथा संबंधित राज्य प्राधिकारियों के परामर्श से पूर्वोत्तर क्षेत्र में रेल अवसंरचना के विकास हेतु एक मास्टर योजना
- कश्मीर घाटी में उधमपुर से कटरा और कटरा से काजीगुंड रेल लाईन निर्माण को प्राथमिकत
- पूर्वोत्तर में 10 परियोजनाओं को राष्ट्रीय परियोजनाओं के रूप में घोषणा
- लामडिंग – सिलचर आमान परिवर्तन परियोजना को शीघ्र पूरा करने को प्राथमिकता
- मेघालय की राजधानी (शिलोंग) के लिए रेल संपर्क मुहैया कराने के लिए
- बर्नीहाट – शिलोंग परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना के रूप में शामिल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation