रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने 10 फरवरी 2016 को भारतीय रेलवे से संबंधित तीन सूचना प्रौद्योगिकी समर्थ परियोजनाओं का नई दिल्ली में शुभारंभ किया. इसके तहत रेल मंत्री ने रेल भवन में आयोजित एक समारोह में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तीन सूचना प्रौद्योगिकी समर्थ परियोजना: (i) टीटीई के लिए हाथ में रखे जाने वाले टर्मिनल, (ii) कागज रहित अनारक्षित टिकटिंग मोबाइल एप्लीकेशन एवं (iii) रेल गाड़ियों में डिस्पोजेबल चादरों की ई-बुकिंग का उद्घाटन किया गया.
संबंधित मुख्य तथ्य:
• परियोजनाओं में (i) दक्षिण केंद्रीय रेलवे के उपनगरीय में मोबाइल फोन के जरिए कागज रहित अनारक्षित टिकटिंग (ii) उत्तर रेलवे में टीटीई के लिए हाथ में रखे जाने वाले टर्मिनल की पायलट परियोजना (iii) नई दिल्ली और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ियों में डिस्पोेजेबल चादरों की ई-बुकिंग शामिल है.
• इस अवसर पर मुंबई सेंट्रल (बीसीटी) और छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (सीएसटीएम) के शुभारंभ की भी घोषणा की गई.
• इस अवसर पर रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु द्वारा भारतीय रेल में पारदर्शिता लाने के लिए डिजीटल इंडिया की ओर भारतीय रेलवे की सतत बढ़ने घोषणा.
विश्लेषण:
विदित हो कि सूचना प्रौद्योगिकी समर्थ परियोजनाओं के अंतर्गत प्रारंभ किये गए टीटीई के लिए हाथ में रखने वाले टर्मिनल से पूरी रेल गाड़ी की यात्री सूची की स्थिति को अपडेट करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही सीआरआईएस की मदद से भारतीय रेल ने कागज रहित अनारक्षित टिकटिंग मोबाइल एप्लीकेशन ‘यूटीसनमोबाइल’ तैयार किया है जो सुविधाजनक होने के साथ ही साथ पर्यावरण के लिए हितकारी है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation