रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने 65वीं सीनियर राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप का खिताब 28 दिसंबर 2012 को जीता. इंदिरा गांधी स्टेडियम के स्पोर्ट्स काम्पलैक्स के साइकिलिंग वेलोड्रोम में आयोजित इस प्रतियोगिता में रेलवे ने 38 अंक प्राप्त किए. सीनियर वर्ग में केरल 37 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा. इसी के साथ यहां 42वीं जूनियर राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप, 28वीं सब जूनियर राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप और यूथ ग्रुप प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई.
इसके साथ ही 42वीं जूनियर राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप, 28वीं सब जूनियर राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप और यूथ ग्रुप में केरल 108 अंकों के साथ विजेता रहा. पंजाब को 51 अंकों के साथ दूसरा स्थान मिला. प्रतियोगिता में पंजाब के अमरजीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ पुरुष राइडर (सीनियर) घोषित किया गया.
प्रतियोगिता के परिणाम निम्न रहे:
राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के सीनियर वर्ग में पुरुषों की 4000 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा:
पहला स्थान- शाहबाज सिंह भंगु (रेलवे)
दूसरा स्थान- अमित कुमार (भारतीय सेना)
तीसरा स्थान- हरप्रीत सिंह
राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के सीनियर वर्ग में महिलाओं की 3000 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा:
पहला स्थान- सुनीता देवी (रेलवे)
दूसरा स्थान- पाना चौधरी (रेलवे)
तीसरा स्थान- रेखा रानी (पंजाब)
42वीं जूनियर चैंपियनशिप की पुरुषों की 3000 मीटर स्पर्धा:
पहला स्थान- दिलावर (हरियाणा)
दूसरा स्थान- मनजोत सिंह (पंजाब)
तीसरा स्थान- एमटी बासप्पा (केरल)
42वीं जूनियर चैंपियनशिप की महिला वर्ग 3000 मीटर स्पर्धा:
पहला स्थान- जसनजीत कौर (पंजाब)
दूसरा स्थान- गीतू राजस (केरल)
तीसरा स्थान- टी विद्यालक्ष्मी देवी (मणिपुर)
28वीं सब जूनियर चैंपियनशिप में लड़कियों की 2000 मीटर स्पर्धा:
पहला स्थान- जसनजीत कौर (पंजाब)
दूसरा स्थान- बेदाना देवी (मणिपुर)
तीसरा स्थान- टीनू मारिया (केरल)
28वीं सब जूनियर चैंपियनशिप में लड़कों की 2000 मीटर स्पर्धा:
पहला स्थान- दिलावर (हरियाणा)
दूसरा स्थान- ए बाइक सिंह (मणिपुर)
तीसरा स्थान- इंदरसिंह खोसा (पंजाब)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation