रोम फिल्म फेस्टिवल में एंग्री इंडियन गॉडेस ने पीपुल्स च्वाइस अवार्ड जीता

Oct 30, 2015, 18:53 IST

निर्देशक पान नलिन की फिल्म एंग्री इंडियन गॉडेस ने रोम फिल्म फेस्टिवल में बीएनएल पीपुल्स च्वाइस अवार्ड्स जीत लिया.

  • निर्देशक पान नलिन की फिल्म एंग्री इंडियन गॉडेस ने 25 अक्टूबर 2015 को 10वें रोम फिल्म फेस्टिवल में बीएनएल पीपुल्स च्वाइस अवार्ड्स जीत लिया. समारोह इटली के रोम शहर में आयोजित किया गया था.
  • पुरस्कार बीएनएल समूह के बीएनपी परीबास ने दिया. विजेता का चुनाव दर्शकों के ऑनलाइन वोटिंग प्रणाली के जरिए किया गया था.
  • इस फिल्म ने समारोह में आठ मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन (खड़े होकर की गई जयध्वनि) भी हासिल किया.
  • इससे पहले इस फिल्म को 2015 के टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल प्रेजेंटेशन सेक्शन में भी दिखाया गया था, जहां इस फिल्म ने पिपुल्स च्वाइस अवॉर्ड के लिए लेनी अब्राह्मसन के रूम के बाद दूसरा स्थान हासिल किया था.
  • एंग्री इंडियन गॉडेस 2015 में बनी हिन्दी ड्रामा फिल्म है जिसमें अदील हुसैन के साथ संध्या मृदुल, तनीष्ठा चटर्जी, सारा–जेन डायस, अनुष्का मनचंदा, अमृत मघेरा, राजश्री देशपांडे और पवलन गुजराल ने मुख्य भूमिका निभाई है.
  • फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जो अपने सबसे करीबी महिला मित्र को अपनी शादी के बारे में बताने के लिए गोवा बुलाती है और फिर कैसे पूरा मामला एक जंगली बैचलर पार्टी में बदल जाता है, के बारे में है.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News