लंदन में भारतीय जिमखाना क्लब में 250000 पाउंड की लागत से बिछाई गई नई एस्ट्रो टर्फ हॉकी पिच का नामकरण हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर 23 अगस्त 2011 को किया गया. नई पिच के उद्घाटन समारोह में भारतीय जिमखाना क्लब के अध्यक्ष प्रोफेसर नट पुरी ने बताया कि यह पिच बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक और कदम है. क्लब के उपाध्यक्ष लार्ड गुलाम नून के अनुसार जिमखाना में 20 स्टूडियो रूम बनाने की भी योजना है.
ज्ञातव्य हो कि दुनिया के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी और महान सेंटर फॉरवर्ड मेजर ध्यानचंद को गोल करने की उनकी क्षमता के कारण जाना जाता है. वह तीन ओलंपिक (1928-एम्सटर्डम), (1932-लास एंजिल्स) और (1936-बर्लिन) में स्वर्ण पदक विजेता टीम का हिस्सा रहे थे. उन्हें वर्ष 1956 में भारत में पद्म भूषण सम्मान दिया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation