चीन की पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) निर्माता कंपनी लेनोवो ने 30 अक्टूबर 2014 को गूगल से मोटोरोला मोबिलिटी का अधिग्रहण पूरा कर लिया. लेनोवो ने इस वर्ष फरवरी में जनवरी में मोटोरोला मोबिलिटी का 2.91 बिलियन अमेरिकी डॉलर में गूगल से अधिग्रहण करने की घोषणा की थी. यह एक चीनी कंपनी द्वारा सबसे बड़े अधिग्रहण सौदों में से एक है.
घाटे में चल रही मोटोरोला कंपनी को सबसे पहले गूगल ने खरीदा था. इससें पहले गूगल ने वर्ष 2012 में मोटोरोला को 12.5 अरब डॉलर में खरीदा था और यह गूगल का यह सबसे बड़ा अधिग्रहण था.
अधिग्रहण के बाद गूगल ने मोटोरोला के साथ मिलकर मोटो ई, मोटो जी, मोटो एक्स जैसे पॉपुलर हेंडसेट लॉन्च किए थे. हालांकि अभी गूगल ने मोटोरोला के कई मोबाइल पेटेंट्स अपने पास रखे हैं. इनमें एंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैबलट साम्फ्टवेयर शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation