फरवरी 2015 के पहले सप्ताह में लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल कर लिया गया. उनके नाम पर देश की एकमात्र ऐसी महिला होने का रिकॉर्ड है जिन्होंने एक ही पार्टी की टिकट पर एक ही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व लगातार आठ बार किया है.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) की नेता के तौर पर वे मध्य प्रदेश में लोकसभा के इंदौर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं. पहली बार वे 1989 में लोकसभा के लिए चुनीं गईं थीं. उसके बाद से वे लोकसभा के लिए 1991, 1996, 1998, 1999, 2004, 2009 और आखिर में 16वीं लोकसभा में 18 मई 2014 को पुनर्निर्वाचित हुईं थी.
इस अवधि में महाजन ने विभिन्न संसदीय समितियों की सदस्य/ प्रमुख और मंत्री के पद पर काम किया. 6 जून 2014 को वे सर्वसम्मति से 16वीं लोकसभा की अध्यक्ष चुनीं गईं थीं.
Latest Stories
Current Affairs One Liners 04 Sep 2025: इंडिया मेडटेक एक्सपो 2025 का उद्घाटन किसने किया?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs One Liners 03 Sep 2025: FSSAI का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs One Liners 01 Sep 2025: सेमीकॉन इंडिया-2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
एक पंक्ति में
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation