लौरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स पुरस्कार 2013 का आयोजन रियो डी जनेरियो में 11 मार्च 2013 को किया गया. लंदन ओलम्पिक 2012 में 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली ब्रिटेन की हेप्टाथलन एथलीट जैसिका एनिस को लौरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द इयर खिताब से सम्मानित किया गया.
लंदन ओलम्पिक में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रिले रेस में स्वर्ण पदक जीतने वाले विश्व के सबसे तेज धावक जमैका के यूसेन बोल्ट ने लौरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द इयर का खिताब जीता. उन्होंने तीसरी बार यह पुरस्कार जीता है.
इसके अलावा वर्ष 2012 में यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपना पहला ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने वाले ब्रिटेन के एंडी मरे को लौरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द इयर और फेलिज़ सांचेज को लौरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द इयर का पुरस्कार दिया गया.
ओलंपिक इतिहास के सबसे सफल एथलीट अमेरिका के तैराक माइकल फेल्प्स को स्पेशल लौरियस एकेडमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस तैराक ने अपने शानदार कॅरियर के दौरान ओलंपिक में 18 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक प्राप्त किए. लंदन ओलंपिक 2012 का आयोजन करने वाले सेबेस्टियन को को लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
पुरस्कार विजेताओं की सूची इस प्रकार है
• लौरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द इयर- उसैन बोल्ट
• लौरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द इयर- जैसिका एनिस
• लौरियस वर्ल्ड टीम ऑफ द इयर-यूरोपियन राइडरकप टीम
• लौरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द इयर-एंडी मरे
• लौरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द इयर- फेलिज़ सांचेज
• लौरियस वर्ल्ड एक्शन स्पोर्ट्स-पर्सन ऑफ द इयर-फेलिक्स बॉमगार्टनर
• लौरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स-पर्सन ऑफ द इयर (विकलांगता)- डैनियल डायस
• लौरियस स्पेशल एकेडमी पुरस्कार-माइकल फेल्प्स
• लौरियस लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार-सेबेस्टियन
लौरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स पुरस्कार
लौरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स पुरस्कार खेलों की दुनिया के जाने माने पुरस्कार हैं, जो प्रत्येक वर्ष खिलाड़ियों को प्रदान किए जाते हैं. पुरस्कार विजेताओं का चयन लौरियस स्पोर्ट्स एकेडमी के सदस्यों द्वारा दिया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation