दवा निर्माता कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड ने अमेरिकी सालिक्स फार्मास्युटिकल कंपनी से करार के तहत विकृति यकृत मस्तिष्क की दवा जैक्साइन (Zaxine) कनाडा में 20 अप्रैल 2015 को लांच किया.
सितंबर 2014 में जैक्साइन (Zaxine) दवा के लांच करने के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे. समझौते के तहत ल्यूपिन फार्मा कनाडा लिमि. के पास कनाडा में इस दवा को बेचने का विशेष अधिकार है.
इसके अलावा, ल्यूपिन के पास सालिक्स के कनाडा पोर्टफोलियो में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के अन्य उत्पादों के विशेष विपणन, वितरण और बिक्री का विकल्प है.
रीफैक्सिमीन (rifaximin) के लिए जैक्साइन (Zaxine) ब्रांड नाम है. जैक्साइन का प्रयोग लीवर सिरोसिस की जटिलता यकृत मस्तिष्क की विकृति के इलाज में प्रयोग किया जाता है. इसका प्रयोग व्यस्कों में दीर्घकालिक उपचार के लिए 550 एमजी की खुराक दिया जाता है.
ल्यूपिन हिपैटोलॉजिस्ट और गैस्ट्रोइंटरोलॉजिस्ट को कनाडा में लोगों को बिक्री कर उत्पाद का प्रोत्साहन करेगा. जैक्साइन को हेल्थ कनाडा ने मरीज में जोखिम की पुनरावृत्ति को कम करने के लिए प्राथमिकता की समीक्षा के तहत अनुमोदित कर दिया है.
सालिक्स के साथ समझौते के तहत जैक्साइन पहला लांच है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation