विश्व शरणार्थी दिवस: 20 जून
विश्व भर में शरणार्थियों के चिंताजनक हालात में सुधार के लिए प्रयास-स्वरूप विश्व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day 2011) 20 जून 2011 को मनाया गया. वर्ष 2011 का थीम था - वन रिफ्यूजी विदाउट होप इज टू मेनी (One Refugee Without Hope is too Many).
ज्ञातव्य हो कि अनेक देश अलग-अलग तिथियों में अपने यहां शरणार्थी दिवस मनाते हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण अफ्रीका शरणार्थी दिवस है, जो 20 जून को प्रति वर्ष मनाया जाता रहा है. दिसंबर 2000 में संयुक्त राष्ट्र ने अफ्रीका शरणार्थी दिवस यानी 20 जून को प्रतिवर्ष विश्व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day) मनाने का निर्णय लिया. वर्ष 2001 से प्रति वर्ष संयुक्त राष्ट्र के द्वारा 20 जून को विश्व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day) मनाया जा रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation