वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (One World Trade Center) की निर्माणधीन बिल्डिंग को अमेरिका की सबसे ऊंची इमारत घोषित किया गया. विश्व भर की ऊंची इमारतों को प्रमाणित करने वाली संस्था काउन्सिल ऑफ़ टाल बिल्डिंग एंड अरबन हैबिटाट (Council on Tall Buildings and Urban Habitat, सीटीबीयूएच) ने 13 नवंबर 2013 को इस ढांचे को यह दर्जा प्रदान किया. यह इमारत (वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर) उसी स्थान पर बनाई जा रही है जहां 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमले में जुड़वा टॉवर ध्वस्त हो गए थे. इस निर्माणधीन इमारत की ऊंचाई 1776 फीट है.
इसके पहले अमेरिका की सबसे ऊंची इमारत शिकागो का विलिस टॉवर रहा. इस टॉवर की ऊंचाई 1451 फीट है.
वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (One World Trade Center) का निर्माण न्यूयॉर्क पोर्ट अथारिटी द्वारा किया जा रहा है.
काउन्सिल ऑफ़ टाल बिल्डिंग एंड अरबन हैबिटाट (Council on Tall Buildings and Urban Habitat)
काउन्सिल ऑफ़ टाल बिल्डिंग एंड अरबन हैबिटाट (CTBUH) लंबा इमारतों और टिकाऊ शहरी डिजाइन के क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है. काउन्सिल ऑफ़ टाल बिल्डिंग एंड अरबन हैबिटाट का गठन लेहाई विश्वविद्यालय (Lehigh University) में वर्ष 1969 में किया गया था. अक्टूबर 2003 में इसका मुख्यालय इलिनोइस इंस्टीट्यूटऑफ़ टेक्नोलाजी, शिकागो में स्थानांतरित कर दिया गया.
विदित हो कि विश्व की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज ख़लीफ़ा है जिसे दुबई में आठ अरब डॉलर की लागत से छह साल में निर्मित किया गया. इसकी उंचाई 828 मीटर है. इसमें कुल 168 मंज़िलें हैं. इसका निर्माण जनवरी 2010 में किया गया. इसका लोकार्पण 4 जनवरी 2010 को भव्य उद्घाटन समारोह के साथ किया गया.
बुर्ज ख़लीफ़ा में “ऐट द टॉप” नामक एक आउटडोर अवलोकन डेक, 124 वीं मंजिल पर 5 जनवरी 2010 पर खुला. यह 452 मीटर (1,483 फुट) पर, दुनिया में तीसरे सर्वोच्च अवलोकन डेक और दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा आउटडोर अवलोकन डेक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation