वयोवृद्ध तेलुगु खेल पत्रकार माद्देनेनी बाबू राव का निधन

Dec 20, 2014, 17:36 IST

वरिष्ठ तेलुगु खेल पत्रकार माद्देनेनी बाबू राव का 17 दिसंबर 2014 को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हृदय की समस्या के कारण निधन हो गया

वरिष्ठ तेलुगु खेल पत्रकार माद्देनेनी बाबू राव का 17 दिसंबर 2014 को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हृदय की समस्या के कारण निधन हो गया. वे 74 वर्ष के थे.

माद्देनेनी बाबू राव

गन्नावरम, आंध्र प्रदेश में 1941 में जन्में बाबू राव कालुवापामूला, जगियापेटा, मयलावरम, पेनामालुरु, गुनटूपल्ली के जिला परिषद उच्च विद्यालय में शारीरिक शिक्षा के शिक्षक के तौर पर काम किया.

बतौर शारीरिक शिक्षा शिक्षक सेवानिवृत्ति के बाद राव ने एनाडु, वार्ता और आंध्र ज्योति जैसे कुछ तेलुगु अखबारों में खेल की खबरें लिखीं. उन्होंने कई राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं को भी कवर किया.

वे कृष्णा जिले के पहले तेलुगु खेल पत्रकार थे और सभी खेलों पर उनकी पकड़ थी.

 

 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News