वरिष्ठ तेलुगु खेल पत्रकार माद्देनेनी बाबू राव का 17 दिसंबर 2014 को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हृदय की समस्या के कारण निधन हो गया. वे 74 वर्ष के थे.
माद्देनेनी बाबू राव
गन्नावरम, आंध्र प्रदेश में 1941 में जन्में बाबू राव कालुवापामूला, जगियापेटा, मयलावरम, पेनामालुरु, गुनटूपल्ली के जिला परिषद उच्च विद्यालय में शारीरिक शिक्षा के शिक्षक के तौर पर काम किया.
बतौर शारीरिक शिक्षा शिक्षक सेवानिवृत्ति के बाद राव ने एनाडु, वार्ता और आंध्र ज्योति जैसे कुछ तेलुगु अखबारों में खेल की खबरें लिखीं. उन्होंने कई राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं को भी कवर किया.
वे कृष्णा जिले के पहले तेलुगु खेल पत्रकार थे और सभी खेलों पर उनकी पकड़ थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation