वरिष्ठ आयकर अधिकारी केवी चौधरी को वित्त मंत्रालय में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का सदस्य 29 अगस्त 2012 को नियुक्त किया गया. इस पद पर नियुक्ति से पहले वह महानिदेशक (जांच) के पद पर रहे. केवी चौधरी भारतीय राजस्व सेवा के वर्ष 1978 बैच के अधिकारी हैं.
केवी चौधरी द्वारा 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन और एचएसबीसी जेनेवा करदाता सूची जैसे हाइप्रोफाइल मामलों की जांच की गई.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी): केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) वित्तमंत्रालय में राजस्व विभाग का एक मुख्य भाग है. सीबीडीटी भारत में प्रत्यक्ष करों संबंधि नीतियां और योजनाएं के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करता है. साथ ही सीबीडीटी आयकर विभाग के माध्यम से प्रत्यक्ष कर कानूनों के प्रशासन के लिए भी जिम्मेदार है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड एक सांविधिक प्राधिकरण है जो केंद्रीय राजस्व बोर्ड अधिनियम, 1963 के तहत काम करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation