यहां पर विश्व में 9 दिसंबर-15 दिसंबर 2013 के मध्य घटी घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है. यह घटनाएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्त्वपूर्ण हैं. परीक्षार्थी इनको पढ़कर संबंधित परीक्षा में सहयोग ले सकते हैं.
9 December 2013
• ‘एक्ट अगेंस्ट करप्शन टुडे’ विषय के साथ वर्ष 2013 का अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस विश्व भर में मनाया गया.
• इजराइल, जॉर्डन और फिलीस्तीन ने वाशिंगटन स्थित विश्व बैंक में एक ऐतिहासिक पानी के बंटवारे के समझौते पर हस्ताक्षर किए.
• मॉरीशस और भारत ने संशोधित कर संधि में लाभ (कार्य) खंड की सीमा को शामिल करने के सहमति व्यक्त की.
10 December 2013
• आपके अधिकारों के लिए काम करते हुए 20 वर्ष’ विषय के साथ विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया.
• विश्व खाद्य परियोजना (डब्ल्यूएफपी) ने वर्ष 2013 हेतु 169 देशों के संबंध में “विश्वभर में विद्यालय-भोजन की स्थिति-2013” नामक रिपोर्ट जारी की.
• उरुग्वे की संसद ने मादक पदार्थ मारिजुआना के उत्पादन और व्यापार को मान्यता देने वाले विधेयक को मंजूरी प्रदान की.
• अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने ईरान में राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ मित्रता के एक व्यापक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
11 December 2013
• 27वें दक्षिण-पूर्व एशियाई खेलों (South East Asian Games) की शुरूआत म्यांमार में किया गया.
• पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी वकार यूनुस को ‘आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ़ फेम’ में शामिल किया गया.
• अमेरिका की टाइम पत्रिका ने पोप फ्रांसिस को वर्ष 2013 का 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना.
12 December 2013
• भारत ने जालंधर में आयोजित महिला कबड्डी विश्व कप 2013 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 49-21 से हराकर प्रतियोगिता जीता.
• भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने एक द्विपक्षीय निवेश संवर्धन और संरक्षण करार (बीआईपीपीए) पर हस्ताक्षर किए.
• यूरोपीय संघ ने पाकिस्तान को प्राथमिकताओं की सामान्य योजना के अंतर्गत जीएसपी प्लस का दर्जा प्रदान किया.
13 December 2013
• बांग्लादेश में जमाते इस्लामी के नेता अब्दुल कादिर मुल्ला को फांसी दी गई.
• आईसीसी वार्षिक पुरस्कार 2013 में चेतेश्वर पुजारा को आईसीसी एमर्जिग क्रिकेटर ऑफ द ईयर हेतु चयनित किया गया.
• भारत ने लगातार तीसरी बार महिलाओं की विश्व कप कबड्डी चैम्पियनशिप जीती.
14 December 2013
• मिस्र में 14 और 15 जनवरी 2014 को संविधान के मसौदे पर राष्ट्रीय जनमत संग्रह कराने का निर्णय.
• भारत ने पाकिस्तान को 48-39 से पराजित कर पुरुष वर्ग में वर्ष 2013 का कबड्डी विश्वकप जीत लिया.
• भारत की तीसरी सबसे बड़ी आइटी कंपनी विप्रो (Wipro) को 15वें शेल हेलेन कीलर अवॉर्ड (Shell Helen Keller awards) से सम्मानित किया गया.
• 10वें दुबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (डीआइएफएफ) दुबई में संपन्न.
15 December 2013
• उद्योग मंत्री मेहदी जोमा को ट्यूनीशिया का अंतरिम प्रधानमंत्री चुना गया.
• रंगभेद के खिलाफ संघर्ष करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला का पूर्वी केप में उनके गांव कुनु में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
• वामपंथी उम्मीदवार मिशेल बैकेलेट दूसरे कार्यकाल के लिए चिली की राष्ट्रपति निर्वाचित
• जर्मनी ने पहली बार फाइनल में पहुंची फ्रांस को 5-2 से हराकर छठी बार पुरूष हीरो जूनियर हॉकी विश्व कप-2013 जीती.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation