भारतीय सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का चयन वर्ष 2011 के अक्कीनेनी नागेर राव अवार्ड के लिए किया गया. यह पुरस्कार प्रतिवर्ष फिल्मोद्योग में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया जाता है. यह पुरस्कार 26 दिसम्बर 2011 को प्रदान किया जाना है. अक्कीनेनी नागेर राव अवार्ड की स्थापना वर्ष 2005 में अक्कीनेनी इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा किया गया था. अक्कीनेनी नागेर राव अवार्ड को एएनआर भी कहा जाता है.
विदित हो कि एएनआर अवार्ड पहली बार वर्ष 2005 में देवानंद को दिया गया था. उनके बाद यह पुरस्कार शबाना आजमी, अंजलि देवी (लोकप्रिय तेलगू अदाकारा), वैजयंतीमाला बाली, लता मंगेशकर और के बालाचंदर को मिला. अक्कीनेनी नागेर राव का संबंध तेलगू सिनेमा उद्योग से है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation