भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने 29 फरवरी 2012 को राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कारों का वितरण किया. वर्ष 2011 के लिए 50 श्रेणियों में 78 पुरस्कार दिए गए. पर्यटन बुनियादी ढांचा और पर्यटन संबंधी कार्यक्रम की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ राज्य/केंद्र शासित प्रदेश का पुरस्कार जम्मू कश्मीर और सिक्किम सहित पूर्वोत्तर राज्यों में सिक्किम को दिया गया. जबकि शेष भारत के राज्यों के लिए यह पुरस्कार मध्य प्रदेश को मिला.
वर्ष 2011 के लिए पुरस्कार की तीन नई श्रेणियां शुरू की गईं, जो कि सर्वश्रेष्ठ राज्य: स्वच्छ भारत अभियान, सर्वश्रेष्ठ धरोहर शहर और सर्वश्रेष्ठ धरोहर मार्ग हैं. पुरस्कार पाने वाले प्रमुख राज्यों में सिक्किम, मध्यप्रदेश, राजस्थान और केरल के अलावा राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा हैदराबाद, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्रमुख टूर ऑपरेटर और होटल शामिल हैं. राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, हैदराबाद को बेस्ट एयरपोर्ट और नई दिल्ली को बेस्ट टूरिस्ट फ्रेंडली रेलवे स्टेशन का पुरस्कार मिला.
राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कारों के वितरण समारोह के मौके पर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा वर्ष 2016 तक विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाकर एक करोड़ 10 लाख करने का लक्ष्य रखा गया. वर्ष 2011 में भारत में लगभग 60 लाख विदेशी पर्यटक आए थे.
ज्ञातव्य हो कि भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय प्रतिवर्ष यात्रा, पर्यटन और आतिथ्य उद्योग की विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार प्रदान करता है. ये पुरस्कार राज्य सरकारों, संघशासित प्रदेशों, अधिसूचित होटलों, विरासत होटलों, स्वीकृत यात्रा एजेंटों, यात्रा संचालकों, पर्यटक परिवहन संचालकों व्यक्तियों और अन्य निजी संस्थाओं को उनके संबंधित क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन के लिए और पर्यटन को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए प्रदान किये जाते हैं. राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार यात्रा, पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्रों में प्रतिष्ठित पुरस्कार के तौर पर जाने जाते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation