राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संस्कृत, पाली/प्राकृत, अरबी और फारसी भाषाओं के 57 विद्वानों को वर्ष 2012 और 2013 के लिए राष्ट्रपति सम्मान प्रमाणपत्र और युवा विद्वानों को महर्षि बादरायण व्यास सम्मान प्रदान किया. इस सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रपति भवन में 17 जनवरी 2014 को किया गया.
राष्ट्रपति सम्मान प्रमाण पत्र और महर्षि बादरायण व्यास सम्मान
राष्ट्रपति सम्मान प्रमाण पत्र के साथ पांच लाख रुपए की राशि दी जाती है.
महर्षि बादरायण व्यास सम्मान के तहत विजेताओं को इनाम स्वरूप एक लाख रुपए दिए जाते हैं. महर्षि बादरायण व्यास सम्मान 30 से 40 वर्ष के युवा विद्वानों को दिया जाता है.
वर्ष 2012 और 2013 हेतु राष्ट्रपति सम्मान पत्र और महर्षि बादरायण व्यास सम्मान की सूची
Comments
All Comments (0)
Join the conversation