चीन में अंजना धावलु थामाके ने दूसरे एशियाई युवा खेलों की ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा के अंतिम दिन 22 अगस्त 2013 को लड़कियों की 800 मी दौड़ में स्वर्ण पदक जीता. अंजना ने 2 मिनट 11.47 सेकेंड का समय निकालकर पहले स्थान पर रहते हुए भारत को प्रतियोगिता का तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया.
लड़कियों की 800 मी दौड़ में मलेशिया की सविंदर कौर (दो मिनट 14.14 सेकेंड) दूसरे और श्रीलंका की के दिलहानी फर्नांडो (दो मिनट 15.72 सेकेंड) तीसरे स्थान पर रहीं.
इसके साथ ही भारत की रोचेल मैकफारलेन मारिया ने लड़कियों की त्रिकूद में रजत पदक जीता. रोचेल मैकफारलेन मारिया ने 12.38 मी की कूद से अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने पांचवें प्रयास से रजत पदक जीता. इस स्पर्धा में चीन की मा युए ने 12.55 मी के प्रयास से स्वर्ण पदक जबकि कोरिया के ली हेयोनजियोंग ने 12.28 मी से कांस्य पदक जीता.
भारत के ही गर्वित बत्रा ने लड़कों के टेनिस एकल का कांस्य पदक जीता. टेनिस में गर्वित बत्रा को पुरुष एकल फाइनल में दूसरे वरीय फिलीपींस के जुरेंस जोसिमो मेंडोजा से 4-6, 7-6, 0-6 से हार मिली जिससे उन्हें कांस्य पदक प्राप्त हुआ.
इसके अलावा महिलाओं की स्क्वाश टीम ने कांस्य पदक हासिल किए. हर्षित कौर और अदया अदवई की जोड़ी महिला स्क्वाश टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में मलेशियाई जोड़ी से 0-2 पराजित हुई उन्हें कांस्य पदक प्राप्त हुआ.
विदित हो कि तालिका में भारत तीन स्वर्ण, तीन रजत और 5 कांस्य सहित कुल 11 पदक जीतकर नौंवे स्थान पर बरकरार है. वर्ष 2012 के अंत में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भारत की सदस्यता को अस्थाई तौर पर फ्रीज किया, इसलिए भारतीय खिलाड़ियों को स्वतंत्र ओलंपिक खिलाड़ी के रुप में खेलों में भाग लेना पड़ता है.
दूसरे विश्व एशियाई खेल नानजिंग 2013 में भारतीयों ने एक रजत व एक कांस्य पदक जीता...
वर्ष 2013 के एशियाई युवा खेलों में भारत के कुश कुमार ने स्क्वाश में स्वर्ण पदक जीता...
एशियाई युवा खेलों (2013) में तय उम्र से अधिक के खिलाड़ियों के मामले में जांच के आदेश...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation