वर्ष 2015 के राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन (चोगम) की मेजबानी दक्षिण यूरोपीय देश माल्टा को सौंपी गई

Nov 18, 2013, 15:58 IST

दक्षिण यूरोपीय देश माल्टा को सर्वसम्मति से वर्ष 2015 के राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन (चोगम) का मेजबान चुना गया.

माल्टा: वर्ष 2015 के राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन (चोगम) की मेजबानी के लिए चुना गया.

दक्षिण यूरोपीय देश माल्टा को सर्वसम्मति से वर्ष 2015 के राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन (Commonwealth Heads of Government Meeting, CHOGM, चोगम) का मेजबान चुना गया. यह निर्वाचन 22वें राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन (2013) के दौरान श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 17 नवंबर 2013 को की गई. राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के प्रथम सम्मेलन का आयोजन वर्ष 1971 सिंगापुर में किया गया था. जबकि राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के 7वें सम्मेलन का आयोजन वर्ष 1983 में भारत में किया गया था.

राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन (चोगम)

 

नाइजीरिया के राष्ट्रपति आलुसेगन ओबासांजू ने  वर्ष 2013 के राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन (22वें) के समापन अवसर पर यह घोषणा की. उन्होंने बताया कि 2017 की चोगम की मेजबानी युगांडा को सौंपी गई है.

 

Year Country Town
1971 Singapore Singapore
1973 Canada Ottawa
1975 Jamaica Kingdom
1977 United Kingdom London
1979 Zambia Lusaka
1981 Australia Melbourne
1983 India Goa
1985 Bahamas Nassau
1986 United Kingdom London
1987 Canada Vancouver
1989 Malaysia Kuala Lumpur
1991 Zimbabwe Harare
1993 Cyprus Limassol
1995 New Zealand Auckland
1997 United Kingdom Edinburgh
1999 South Africa Durban
2002 Austrlia Coolum
2003 Nigeria Abuja
2005 Malta Valletta
2007 Uganda Kampala
2009 Trinidad and Tobago Port of Spain
2011 Australia Perth
2013 Sri Lanka Columbo
2015 Malta TBA
2017 Vanuatu TBA
2019 Malasia TBA
 
वर्ष 2015 की चोगम को आयोजित करने की पेशकश माल्टा एवं युगांडा दोनों से की गई थी. लेकिन युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवनी ने माल्टा के पक्ष में अपना दावा अगले आयोजन तक के लिए टालने पर सहमति जता दी.
 
राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों का 23वें सम्मेलन (चोगम) की मेजबानी के लिए चुने जाने के बाद माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट ने कहा कि हम इस चुनौती को स्वीकार करेंगे और बेहतर आयोजन करने की कोशिश करेंगे.

विदित हो कि राष्ट्रमंडल देशों के नेताओं को एक साथ लाने के लिए राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन (चोगम)  प्रति दो वर्ष बाद आयोजित किया जाता है.
जिम्बाब्वे ने 54 राष्ट्रों की सदस्यता वाले इस संगठन से हटने की घोषणा 17 नवंबर 2013 को की.
 
माल्टा (Malta)
माल्टा यूरोपीय महाद्वीप में स्थित एक विकसित द्वीप देश है. इसकी राजधानी वलेत्ता है. इसकी मुद्रा यूरो है. इसकी मुख्य और राजभाषा माल्टाई और अंग्रेज़ी भाषा हैं.

 

Jagranjosh
Jagranjosh

Education Desk

Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News