प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 7 अप्रैल 2015 को वाराणसी और मदुरै को जोड़ने वाले राजमार्गों के तीन खण्डों के उन्नयन को मंजूरी प्रदान कर दी.
कार्यक्रम के तहत वाराणसी और मदुरै को जोड़ने वाले राजमार्गों के निम्न तीन खण्डों का उन्नयन किया जाएगा –
सुल्तानपुर – वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग 56, उत्तरप्रदेश – इस कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 56 के 138 कीमी लम्बे राजमार्ग का उन्नयन किया जाएगा .इस उन्य्यन कार्यक्रम की अनुमानित लागत 3800 करोड़ है.
वाराणसी - गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 29, उत्तरप्रदेश – इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग 29 के 200 कीमी लम्बे राजमार्ग का उन्नयन किया जाएगा .इस उन्नयन कार्यक्रम की अनुमानित लागत 4400 करोड़ है.
मदुरै – रामानाथापुरम राष्ट्रीय राजमार्ग 49 , तमिलनाडु - इस कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 49 के 115 कीमी लम्बे राजमार्ग का उन्नयन किया जाएगा .इस उन्नयन कार्यक्रम की अनुमानित लागत 1400 करोड़ है. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के तीसरे चरण के अंतर्गत किया जाएगा
<p><a href="http://shop.jagranjosh.com/current-affairs-march-2015-ebook-hindi.html" target="_blank"><img src="http://www.jagranjosh.com/imported/images/E/Current%20Affairs/March15_hindi468x60.jpg" alt="" /></a></p>
Comments
All Comments (0)
Join the conversation