क्रिकेट से संबंधित अंतराष्ट्रीय पत्रिका 'विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक' ने वर्ष 2014 के संस्करण (151वां वार्षिक संस्करण) में विश्व क्रिकेट के पांच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची जारी की. विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक 2014 को 10 अप्रैल 2014 को जारी किया गया.
'विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक 2014 के वार्षिक संस्करण में प्रकाशित पांच शीर्ष क्रिकेटरों में भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन को भी शामिल हैं. पत्रिका के अनुसार शिखर धवन को वर्ष 2013 के उनके खेल प्रदर्शन के आधार पर चयनित किया गया.
'विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक' के 151वें संस्करण में पांच सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों की सूची इस प्रकार है-
- शिखर धवन (भारत)
- क्रिस रोजर्स (ऑस्ट्रेलिया)
- रेयान हैरिस (ऑस्ट्रेलिया)
- जो रूट (इंग्लैण्ड)
- चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैण्ड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान)
विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक
'विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक' ब्रिटेन से छपने वाली क्रिकेट की वार्षिक पत्रिका है. जिसे ‘क्रिकेट की बाइबल’ भी कहा जाता है. विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक के प्रकाशक ए एण्ड सी ब्लैक हैं जो कि ब्लूम्सबरी के स्वामिक्व वाली एक इकाई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation