13वें वित्त आयोग के अध्यक्ष विजय केलकर ने टाटा केमिकल्स के गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया. कंपनी ने यह जानकारी बीएसई को 1 अप्रैल 2015 को दी. यह इस्तीफा 1 अप्रैल 2015 से प्रभावी हो गया. विजय केलकर को 30 मई 2012 को टाटा समूह की कंपनी के निदेशक मंडल में नियुक्त किया गया था. टाटा केमिकल्स टाटा समूह की कंपनी है जो रासायनिक कृषि उत्पाद बनाती है.
टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री सहित कंपनी के बोर्ड में आठ अन्य निदेशक हैं.
विजय केलकर से संबंधित मुख्य तथ्य
वह नेशनल स्टाक एक्सचेंज तथा 13वें वित्त आयेग के अध्यक्ष के अलावा वित्त मंत्री के सलाहकार भी रहे. पूर्व वित्त सचिव विजय एल. केलकर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष 3 फरवरी 2010 को नियुक्त किया गया था. अर्थशास्त्री केलकर को देश में आर्थिक सुधारों में बड़ी भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. वह वर्ष 2005-10 तक 13वें वित्त आयोग के अध्यक्ष पद पर कार्य किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation