विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2012-13 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था में 6.9 प्रतिशत की विकास दर का आकलन किया. विश्व बैंक ने ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेकट्स नामक रिपोर्ट में यह अनुमान 12 जून 2012 को जारी किया. विश्व बैंक अनुमान के अनुसार भारत में ब्याज दरें बढ़ने, आर्थिक सुधारों की तंगी, महंगाई, निवेश में गिरावट, राजकोषीय घाटे और बिजली की कमी के कारण विकास दर में कमी हो रही है.
विश्व बैंक द्वारा जारी ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेकट्स रिपोर्ट में विश्व अर्थव्यवस्था में अगले तीन वर्षों के लिए क्रमश: 2.5, 3.0 और 3.3 प्रतिशत की वृद्धि दर का आकलन किया गया. यूरो जोन की विकास दर वर्ष 2012 में मात्र 0.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है. जबकि सभी विकासशील देशों के लिए वर्ष 2012 में लगभग 5.3 प्रतिशत की विकास दर आंकी गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation